
Navi Mumbai : ओएलएक्स का इस्तेमाल कर गाड़ियां हड़पने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि ओएलएक्स (OLX) का इस्तेमाल कर गाड़ियां हड़पते थे। नवी मुंबई अपराध शाखा (Navi Mumbai Crime Branch) के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगड़े (Suresh Mengde) ने बताया कि आरोपी ओएलएक्स पर जाकर सबसे पहले जाकर सर्च करते थे कि कौन केटीएम बाइक बेंच रहा है। उससे संपर्क करते थे और बाइक देखने के लिए जाते थे। पूरी बात पक्की करने के बाद टेस्ट ड्राइव मांगते थे। जैसे ही चाभी उनके हाथ मे आती थी वो टेस्ट ड्राइव के नाम पर गाड़ी लेकर भाग जाते थे। उसके बाद आरोपी उस केटीएम बाइक की नंबर प्लेट निकालकर उनके पास मौजूद केटीएम बाइक की नंबर प्लेट लगा देते थे और उस गाड़ी की आरसी बुक साथ में लेकर घूमते थे । जब कोई कॉन्स्टेबल उनकी आरसी बुक चेक करता था तो वह आरसी बुक में दिया नंबर मैच करके भेज देता था। इंजन नंबर कोई चेक नहीं करता था इसलिए आरोपी चोरी की गाड़ियों को बिंदास घुमाते थे। आरोपियों ने कुछ दिन पहले नवी मुंबई में एकही दिन दो लोगों के साथ एक जैसी घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों की जांच एकसाथ शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने बताया कि वो लोग अपने गृह राज्य आसाम पांच गाड़ियां रेलवे से पार्सल करनेवाले हैं। पुलिस ने तुरंत रेलवे से संपर्क कर गाड़ियां अपने कब्जे में ले ली।