India Ground Report

NAVI MUMBAI : विधवा को धोखा देकर पैसे हड़पने वाले आरोपियों को नवी मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई: एक 50 वर्षीय विधवा को उसके पति का मृत्यु प्रमाणपत्र और इंश्योरेंस के पैसे दिलवाने के नाम पर लगभग 64 लाख रुपए हड़पने वाले तीन आरोपियों को वाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मुख्य आरोपी सैमुअल पुणे की येरवडा जेल में पुराने मामलों में सजा काट रहा है । आरोपी सैमुअल पीड़िता की पहचानवाला था। इसलिए जब पीड़िता का पति मर गया,तो उसने आरोपी से मदद मांगी थी। जिसपर आरोपी ने उससे कहा कि मैं आपको इंश्योरेंस के पैसे दिलवा दूंगा,लेकिन उसके पहले आपको अपने पति का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाना पड़ेगा । जिसके लिए आपको अपने जरूरी दस्तावेज देने पड़ेंगे। पीड़ित महिला को मराठी भाषा का ज्ञान न होने का फायदा आरोपी ने उठाया। मृत्यु प्रमाण पत्र और इंश्योरेंस के पैसे दिलवाने के बहाने पीड़िता से आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर आरोपी भास्कर लांडगे के साथ जुन्नार चला गया। जहां उसने पीड़िता के नाम से वहां सबसे पहले निवासी प्रमाण पत्र बनवाया और उसके बाद बैंक में काम करनेवाले आरोपी निखिल थोर्वे की पहचान का लाभ उठाकर, पॉल प्रवीर के नाम से बैंक में एक फर्जी खाता खुलवाया। आरोपी पीड़िता के पास उसके पति का मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर गया और बोला चलो अब आपके पैसे दिलवा देता हूं। पीड़िता और आरोपी सैमुअल वाशी की आईसीआईसी बैंक के ब्रांच में आए। आरोपी ने इंश्योरेंस के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए फॉर्म पर पीड़िता का अकाउंट नंबर न डालकर पॉल प्रवीर के नाम से खुलवाए अकाउंट का नंबर डाल दिया, जिसके बाद इंश्योरेंस के 64 लाख रुपए पीड़िता के खाते में न जाकर फर्जी खाते में चले गए। बाद में जब पीड़िता को उसकी खबर लगी,तो उसने ग्राहक कोर्ट में मुकदमा दायर किया। आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर ने आरोपियों के खिलाफ वाशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस काफी लंबे समय के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई ।

कोट – विवेक पानसरे – पुलिस उपायुक्त
आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर ने धोखाधड़ी का केश दर्ज करवाया था, जिसके आधार पर हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब हम आगे की जांच रहे हैं। मुख्य आरोपी सैमुअल मोका के तहत पुणे की येरवडा जेल में बंद है।

Exit mobile version