India Ground Report

NAVI MUMBAI : नवी मुंबई जीएसटी विभाग ने चलाया भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान

पुरूषोत्तम कनौजिया

नवी मुंबई : नवी मुंबई में गुरुवार को जीएसटी विभाग की तरफ से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से भी लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई । केंद्रीय विजिलेंस विभाग की तरफ से 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत गुरुवार को नवी मुंबई विजिलेंस विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत नागरिकों को बताया गया कि भ्रष्टाचार इस देश के लिए कितना घातक है । इससे न केवल देश के खजाने को नुकसान पहुंचाया जाता है । बल्कि देश के नागरिकों की जेब पर भी डाका डाला जाता है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों से आव्हान किया गया कि आपसे कोई भी सरकारी अधिकारी किसी काम के लिए घूस मांगता है तो उसे घूस न दें । आप यदि घूस नहीं देंगे तो भी आप भ्रष्टाचार को खत्म करने में देश की मदद कर रहे होंगे। नवी मुंबई जीएसटी विभाग के आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि हमने केंद्र सरकार के आदेश पर यह अभियान चलाया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है । उनके उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम इस तरह के अभियान चलाते है।

Exit mobile version