India Ground Report

NAVI MUMBAI : खोपोली में पलटी मिनी बस, 10 यात्री जख्मी, एक की हालत गंभीर

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : खोपोली में साइरस टाटा पावर के पास एक मिनी बस पलट गई। बस में सवार करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं, इन सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। यह बस कारला से खोपोली की तरफ जा रही थी। अचानक ब्रेकर के पास उसका ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस पलट गई। जिस वक्त बस पलटी उस समय बस में 18 यात्री सवार थे, जिनमें 8 से 10 लोग घायल हो गए । गौरतलब है कि मिनी बस से सभी लोग कारला एकवीरा देवी के दर्शन के लिए गए थे। शाम को वापस लौटते समय उनकी बस जब खोपोली इलाके में पहुंची, तो ब्रेकर के पास ड्राइवर ने बस रोकने का प्रयास किया, लेकिन ब्रेक फेल होने के कारण बस तो नहीं रुकी लेकिन वह पलट गई। बस पलटने से 18 श्रद्धालुओं में से करीब 10 श्रद्धालू घायल हो गए। बाद में एंबुलेंस की मदद से सभी को खोपोली के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version