India Ground Report

NAVI MUMBAI : महानगर पालिका झोपड़पट्टी इलाकों में बना रही लाइब्रेरी

कई जगहों पर लाइब्रेरीज बनाने का काम किया जा चुका है पूरा

पुरूषोत्तम कनौजिया

नवी मुंबई : नवी मुंबई महानगर पालिका ने शहर के झोपड़पट्टी इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लाइब्रेरीज बनाने का काम शुरू कर दिया है । कई जगहों पर लाइब्रेरीज बनाने का काम पूरा किया जा चुका है । जिनका जल्द ही उद्घाटन किया जा सकता है । पालिका ने शहर के 10 झोपड़ापट्टियो में लाइब्रेरीज बनाने का निर्णय लिया है । इन सभी लाइब्रेरीज में नागरिकों को कई भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी । झोपड़पट्टी इलाके में जिस भाषा को जानने वाले रहेंगे उस क्षेत्र की लाइब्रेरी में मराठी और इंग्लिश के साथ उस भाषा में भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी । नवी मुंबई के झोपड़ापट्टी इलाकों में काफी बड़ी संख्या में हिंदी भाषा को जानने वाले लोग रहते हैं । शहर में जो भी लाइब्रेरीज हैं उनमें ज्यादातर मराठी और इंग्लिश भाषा की पुस्तकें उपलब्ध होनें के कारण हिंदी भाषियों को पुस्तकों से दूर रहना पड़ता था । इस प्रयास से न केवल हिंदी भाषियों को उनकी भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी बल्कि जिस झोपड़पट्टी में कन्नड़ भाषा के जानकार रहते हैं उस क्षेत्र में कन्नड़ भाषा में पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी । इसी के साथ झोपड़पट्टी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके आसपास पुस्तकें उपलब्ध होंगी । जहां समय मिलने पर जाकर नागरिक पुस्तके पढ़ सकेंगे । साथ ही यदि कोई लाइब्रेरी में सदस्यता लेगा तो उसे पुस्तकें घर के जाने की भी अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version