
Navi Mumbai : बंद घर में लाखों की चोरी, अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज

ज्योति दुबे
नवी मुंबई। पनवेल के पास वाडघर (Wadghar) में एक अज्ञात चोर ने घर में घुसकर अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए हैं। इस मामले में पनवेल शहर पुलिस (Panvel City Police) ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू किए जाने की जानकारी बुधवार को दी है।
जानकारी अनुसार हौशा रेजीडेंसी (Hausha Residency), वडघर में रहने वाले अतुल प्रकाश का घर बंद था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर में घुस गए। घर में रखे लाखों रुपए के गहने, सोने की अंगूठी, नथ, झुमके आदि ले गया। इस मामले में पनवेल शहर पुलिस में शिकायत की गई है।