India Ground Report

Navi Mumbai: अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सीआईएसएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सीआईएसएफ ने शनिवार को बेलापुर में तिरंगा रैली निकाली। रैली से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे कुछ पूर्व और कुछ वर्तमान सुरक्षबालों के अधिकारियों ने वहां मौजूद नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने देश के नागरिकों से आव्हान किया गया कि वे उन स्वतंत्रता सेनानियों को कभी भी न भूले जिन्होंने हमे आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया और संघर्ष करते हुए कई अपने प्राणों की आहुति दे दी। हजारों वीरों के बलिदान के बाद इस देश की आजादी प्राप्त हुई है। अब इस आजादी को हमे संभालकर रखना होगा अगर हम आपसी मतभेदों में पड़े रहेंगे तो इस देश को उस शिखर पर कैसे ले जायेंगे जिसका सपना इस देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था । जब तक इस देश के प्रत्येक नागरिक को रहने के लिए छत और जीवन जीने के लिए रोजगार नहीं मिल जाता तब तक इस देश की गरीबी दूर नहीं हो सकती और जब तक देश से गरीबी दूर नहीं हो जाती हमारा देश प्रगति को प्राप्त नहीं हो सकता है । इस अवसर पर सीआईएसएफ में पश्चिमी कमान के महानिरीक्षक रणदीप दत्ता ने कहा कि अनेकता में एकता है ये हिंद की विशेषता है । इस देश में हर तरह के लोग रहते हैं। यहां हर जाति हर धर्म और हर पंथ को मानने वाले लोग रहते हैं और वो सभी लोग इस तिरंगे के नीचे रहकर खुदको खुशनसीब समझते हैं इसलिए इस साल हर घर तिरंगा अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को इस तिरंगे के महत्व के बारें में बताने का प्रयास किया जा रहा है। हमने अब तक 1 लाख 1 हजार झंडे वितरित किए हैं और आज इस रैली में करीब 5 सौ लोग शामिल हुए हैं।

Exit mobile version