
बयान दर्ज कराने के लिए भास्कर जाधव पहुंचे नवी मुंबई के एनआरआई पुलिस स्टेशन
दबाव में पुलिस उन आरोपों के तहत मामले दर्ज कर रही जो हमने किए ही नहीं : भास्कर जाधव
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : शिवसेना नेता और विधायक भास्कर जाधव ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर दर्ज मामले में उन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जो उन्होंने कभी इस्तेमाल किए ही नहीं। उन्होंने कहा कि ये सब केवल इसलिए किया जा रहा है ताकि मेरे ऊपर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर फंसाया जा सके। गौरतलब है कि पिछले महीने शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे दल की तरफ से नवी मुंबई में पुलिस विभाग के खिलाफ एक आंदोलन किया गया था। जिसमें नेताओं ने पुलिस विभाग पर काफी कठोर शब्दों में टिप्पणी की थी। इस दौरान भास्कर जाधव ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ विवादित बयान दे दिया था। जिसके चलते पुलिस ने उनके ऊपर मामला दर्ज किया था। उसी सिलसिले में पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर एफआईआर की कॉपी लेने और अपना जवाब देने के लिए बुलाया था। जिसे दर्ज कराने के लिए भास्कर जाधव नवी मुंबई के एनआरआई पुलिस स्टेशन आए थे।
विरोधियों को डराने धमकाने और खत्म करने का किया जा रहा प्रयास
राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से विरोधियों को डराने धमकाने और खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक चुनावी सभा में बयान दिया है कि छोटे दलों को रहने नहीं दिया जाएगा। भाजपा और उसकी सरकारी एजेंसियां उसी तरफ कदम बढ़ा रही हैं। हमारे दल के नेताओं को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया जा रहा है । कोर्ट ने संजय राउत को बेल देते समय जो टिप्पणी की है वह ध्यान देने योग्य है । उसमे कहा गया है कि के ईडी ने उन्हे गलत तरीके से सिर्फ जेल में डालने के लिए गिरफ्तार किया था । जबकि इस मामले में उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आरोप बन ही नहीं रहा था। इस मामले में वाधवा बंधुओं ने घोटाला किया था वो तो छूटकर चले गए और ईडी संजय राउत को गिरफ्तार करके प्रताड़ित कर रही है।