
Navi Mumbai: कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया जागरूकता अभियान

पुरूषोत्तम कनौजिया
Navi Mumbai: नवी मुंबई के वाशी में बुधवार को तिलक कॉलेज के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के समय विद्यार्थियों ने अपने हाथों में प्लेकार्ड रखे थे जिसमे कुछ पर ट्रैफिक नियमों के बारे में लिखा था तो कई कार्डस में सावधानीपूर्वक गाड़ी न चलाने पर होने वाले नुकसान के बारे में लिखा गया था। विद्यार्थी सीट बेल्ट न पहनने वाले चालको के पास जाकर सीट बेल्ट पहनने के फायदे गिना रहे थे। हालांकि उस दौरान ज्यादातर लोग सीट बेल्ट पहने हुए दिखे।
इस अवसर पर विद्यार्थियो का नेतृत्व कर रही शिक्षिका शोभा जेम्स ने कहा कि हमने देखा कि कोरोना के बाद पढ़े लिखे लोगों में भी ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए हमने यह अभियान चलाया था ताकि लोग सावधानी पूर्वक सभी नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं जिससे दुर्घटनाओं को टाला जा सके। कॉलेज के विद्यार्थी खुद गाड़ी चलाते हैं ऐसे में इनके अंदर भी जागरूकता पैदा हो और इन्हें देखकर अन्य युवा भी नियमो का पालन करें इसलिए हमने बच्चों के माध्यम से यह जागरूकता अभियान चलाया है।
अक्सर नियमों की जानकारी न होने पर लोग गलत तरीके से गाड़ियां चलाते हैं जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं और कई बार लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की बजाए रोड के किनारे खड़ी करके चले जाते हैं जिससे दूसरे वाहनों को जाने के लिए जगह नहीं मिल पाती है और जाम जैसी स्थिती बन जाती है।