
Navi Mumbai: एक करोड़ तेरा लाख की धोखाधड़ी करने वाले पर पनवेल पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई (Maharashtra News) : (Navi Mumbai) केमिकल ड्रम में पानी भरकर कंपनी को 1 करोड़ 13 लाख का चूना लगाने वाले कंपनी के ही कर्मचारी पर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी ड्रम में भरा केमिकल भिवंडी में बेंच देता था और उसमें पानी भरके मालिक तक रख देता था। मालिक को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उसने पनवेल पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया।विश्वनाथ दत्तात्रेय पाटिल एल्के केमिकल्स में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी कंपनी ने चीन से आयातित 44 बैरल केमिकल RS-602 और 80 बैरल केमिकल HMS-240B को एलसीएल लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शिरधों, पनवेल के JNPT पोर्ट पर रखा था।इसमें गोदाम प्रबंधक भरत उंडे ने अपने आर्थिक लाभ के लिए 14 जनवरी को वहां से माल भरके भिंवाड़ी में ले जाकर बेंच दिया और ड्रमों में रसायनों की जगह पानी भरके रख दिया।जिससे कंपनी को एक करोड़ 13 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।