
Navi Mumbai: सायन पनवेल रोड पर बस ने बोलेरो को मारी टक्कर, चालक जख्मी

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : सायन पनवेल रोड पर मंगलवार को एक बस ने सामने से आई बोलेरो पिक अप को टक्कर मार दी जिससे बोलेरो का चालक घायल हो गया । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । बस सायन पनवेल के रास्ते से बोरीवली जा रही थी कमोठे में अचानक एक बोलेरो बस के सामने आ गई । बस चालक ने अर्जेंट ब्रेक लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन जब तक बस रुकती बोलेरो बस के नीचे आ गई। बस में उस वक्त 14 यात्री सवार थे जो कि पूरी तरह से सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि शिवशाही कंपनी की बस एमएच 04 जे के 5781 नंबर की बस सतारा से बोरीवली जा रही थी। जब वह बस कमोठे के फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक बस के सामने एक बोलेरो कार आ गई। बस चालक ने दुर्घटना से बचने के लिए अर्जेंट ब्रेक लगा दिया लेकिन बस की रफ्तार और बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी इसलिए बोलेरो पिक अप बस में जाकर अटक गई। जिससे दोनों ही गाड़ियों को काफी क्षति पहुंची लेकिन गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई। जिस समय दुर्घटना घटी उस समय बस में 14 लोग सवार थे सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बोलेरो का चालक जख्मी हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। बाद में क्रेन की मदद से बस और बोलेरो को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।