
Navi Mumbai: मदद मांगकर भी की गद्दारी,मददगार की उड़ा ले गया गाड़ी

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई के खांदेश्वर में एक व्यक्ति को मदद करना उसके ऊपर ही भारी पड़ गया। गुरुवार को राजेश शिवाजी कोकरे नाइट ड्यूटी से थककर जब वापस अपने घर की तरफ कूच कर रहे थे तभी उनके फोन की घंटी बजी और वो रुककर बात करने लगे। इतने में एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे फोन मांगकर बात की। बात करने के बाद उनकी ही गाड़ी लेकर भाग गया। बाद में खंदेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराते हुए राजेश कोकरे ने बताया कि वो काम के लिए रोजाना गोरेगांव जाते हैं। इसके लिए वो अपने घर से पनवेल स्टेशन तक बाइक से जाते हैं और आगे की यात्रा ट्रेन से करते हैं। गुरुवार को जब वो अपना काम निपटा कर सुबह – सुबह घर जा रहे थे तभी अचानक उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया । तो उन्होंने गाड़ी रोककर बात करना शुरू कर दिया। इतने में उनके पास एक व्यक्ति आया और बोला कि मेरी माताजी की तबियत खराब इसलिए मुझे एक जन से बात करना है तो अपना फोन दे दीजिए। उन्होंने आरोपी को फोन दे दिया उसने कुछ देर तक बात की और उसके बाद फोन मुझे दे दिया। जब मैं अपना मोबाइल बैग में डालने लगा आचनक आरोपी मेरी गाड़ी की तरफ देखने लगा जिसमे पहले से चाभी लगी थी। मैं कुछ करता तब तक आरोपी मेरी गाड़ी लेकर भाग गया। मैं चिल्लाया उसके बावजूद आरोपी नहीं रुका। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रह