
Navi Mumbai: पत्नी की नौकरी से नाराज पति ने धोखे से बच्चे को पहुंचाया ओमान

पुरूषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई के सानपाडा में एक पुरुष अपनी पत्नी के नौकरी पर जाने से इतना नाराज हो गया कि अपने 5 वर्षीय बालक को चुपके से ओमान लेकर भाग गया। पत्नी ने सानपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराकर अपने बच्चे को फिर से वापस लाने की मांग की है। पत्नी ने बताया कि उसका विवाह 1999 में हुआ था उस वक्त दोनों अलग – अलग काम करते थे। साल 2004 से हम सानपाडा में रह रहे हैं। पिछले 3 वर्षों से मेरे पति नेशनल बैंक ऑफ ओमान में काम कर रहे थे। इसलिए मैं भी पिछले तीन वर्षों से उनके साथ ही रह रही थी। इसी साल मार्च के महीने में हम तीनों लोग वापस नवी मुंबई के अपने घर में रहने के लिए आए। यहां एक कंपनी में मुझे नौकरी मिल गई इसलिए मैंने उसमे काम करना शुरू कर दिया। मेरा काम करना मेरे पति को पसंद नहीं आया और वो नाराज हो गए। उसके कुछ दिन बाद वो वापस ओमान में काम के लिए चले गए। जुलाई महीने में वो वापस आए थे उस वक्त मेरा लड़का बीमार था इसलिए मैं सुबह – सुबह बच्चे को अस्पताल ले गई और दवा लेकर मैंने उसे अपने पिता के पास छोड़ दिया और उसके बाद काम पर चली गईं। इस दौरान मैंने अपने पति से बच्चे के पास रहने के लिए कहा था लेकिन वो बच्चे के पास सिर्फ 5 मिनट रुके और उसके बाद अपने दोस्त से मिलने चले गए। उसके बाद जब वो घर आए तो बोले कि मैं बच्चे को घुमाने लेकर जाऊंगा जिसकी मैने इजाजत दे दी । बच्चे की तबियत ठीक होने के बाद वो उसे घुमाने ले गए और वापस भी लेकर आ गए । कुछ दिन बाद फिर उन्होंने बच्चे को घुमाने की बात कहकर चले गए जब शाम को मैंने फोन किया तो उन्होंने कहा कि हम बच्चे के साथ ओमान पहुंच गए हैं। घर पर आकर देखा तो पता चला कि जाते समय वो मेरा पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी साथ लेकर गए हैं। जिसके बाद मैंने पुलिस स्टेशन आकर शिकायत की तो पुलिस ने उसे फोन किया। उसने कहा कि आपसे इस मुद्दे पर हमारा वकील बात करेगा। महिला ने कहा कि मेरा पति अब ओमान में मेरी बदनामी कर रहा है और बच्चे से न मिलाकर मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है । इसलिए पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाए।