Navi Mumbai: आईसीएल कॉलेज के बाहर एबीवीपी का हस्ताक्षर अभियान

पुरुषोत्तम कनौजिया
Navi Mumbai: नवी मुंबई के वाशी स्थित आईसीएल कॉलेज के बाहर प्रबंधन के खिलाफ एबीवीपी ने विद्यार्थियों के साथ हस्ताक्षर मुहिम चलाई। विद्यार्थियों का कहना था की इस कॉलेज में फीस लेकर भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाती हैं। शिक्षकों की कमी होने के कारण कई बार लेक्चर्स खाली जाते हैं। इस वर्ष कॉलेज भी लगभग 1 महीना देरी से शुरू हुआ है। कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षक हैं लेकिन विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की कमी है। कॉलेज में करीब 8 सौ विद्यार्थी हैं उनके लिए मात्र 40 कंप्यूटर्स ही उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एबीवीपी कोकन प्रदेश महामंत्री अमित धोमसे ने आरोप लगाया कि कॉलेज में दो कॉलम्स में विकास निधि और डेवलपमेंट निधि के नाम पर दोहरी फीस वसूल की जाती है जबकि दोनों का मतलब एक ही होता है। मुंबई विद्यापीठ के नियमानुसार कॉलेज प्रशासन डेवलपमेंट फीस ले सकता है लेकिन यहां दोहरी फीस वसूली जा रही है जिसका हम विरोध कर रहे हैं। हमने उस मुद्दे पर कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी जिसके बाद से कॉलेज की तरफ से बच्चों को फीस की रशीद ही नहीं दी जा रही है। हमने इस मुद्दे पर कॉलेज प्रशासन को कई बार पत्र लिखा है लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम इस हस्ताक्षर अभियान के सभी पेपर्स कॉलेज प्रबंधन और मुंबई विद्यापीठ प्रशासन के पास जमा कर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे। हम अपनी शिकायत की एक कॉपी मुंबई विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर के पास भी जमा करेंगे। अगर इतना सब करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शन करेंगे। जब हमने इस मुद्दे पर आईसीएल कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।