
Navi Mumbai : नवी मुंबई महानगर पालिका परिवहन विभाग के बस कंडक्टर और यात्री के बीच मारपीट

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई महानगर पालिका परिवहन विभाग (Navi Mumbai Metropolitan Municipality Transport Department) की बेलापुर से खोपोली के लिए चलनेवाली बस के कंडक्टर और एक यात्री के बीच टिकट ओर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आज इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यात्री के खिलाफ धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पूरी घटना पनवेल बस स्थानक पर घटी थी। 58 नम्बर की बस बेलापुर से खोपोली तक चलती है। इसी बस में एक यात्री से टिकट को लेकर कंडक्टर से कुछ कहासुनी हो गई। थोड़ी देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई।
बस के कंडक्टर से झड़प होती देख ड्राइवर ने बस रुका दी और वहां जाकर झगड़ा छुड़ाने लगा। बस में मौजूद लोगों ने भी उनके बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन उनका झगड़ा खत्म नहीं हुआ। थोड़ी देर में वो दोनों बस के नीचे उतर आए उनके बीच फिर भी झगड़ा होता रहा। उसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर जबर्दस्ती उसे बस स्टॉप पर बिठाकर रखा और पुलिस को फोनकर बुलाया। युवक को जैसे ही आशंका हुई कि पुलिस आनेवाली है वह छुड़ाकर भाग गया। उसके बाद बस कंडक्टर ने पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।