India Ground Report

Narayanpur: नक्सलियों ने पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को मारने की दी धमकी, बीएसएनएल टावर फूंका

नारायणपुर:(Narayanpur) छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले (Narayanpur district) के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने बीती रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से चार किलोमीटर दूर चमेली गांव और गौवरदण्ड में दो बीएसएनएल टावर फूंक दिए।साथ ही कई पर्चे फेंके। इनमें पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार-भगाने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना छोटेडोंगर के ग्राम गौरदण्ड व ग्राम चमेली में रात करीब 12:00 बजे नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। क्षेत्र में जिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने कई पर्चे भी फेंके। इनमें मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात लिखी है। उल्लेखनीय है कि नक्सली पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की हत्या कर चुके हैं ।वैद्यराज हेमचंद्र मांझी पारंपरिक तरीके से जंगली जड़ी बूटियों से इलाज करते हैं।

Exit mobile version