India Ground Report

Nainital : अवकाशों के बदले हाई कोर्ट 24 अगस्त और 21 सितम्बर को खुला रहेगा

नैनीताल : उत्तराखंड हाई कोर्ट में 27 और 28 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। इन दो अवकाशों के बदले हाई कोर्ट 24 अगस्त शनिवार और 21 सितम्बर शनिवार को खुला रहेगा।

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के निर्देश के क्रम में रजिस्ट्रार जनरल की ओर से बुधवार को इस आशय का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

गौरतलब है कि पर्वतीय क्षेत्र में 26 मार्च को होली है और 26 मार्च को होली मनाने के बाद दूर दराज क्षेत्रों से अधिवक्ताओं और अन्य का 27 मार्च को कोर्ट पहुंचना मुश्किल है। इस कारण हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल पिछले दिनों मुख्य न्यायधीश से मिला था और उन्हें इस सम्बंध में अवगत कराया था, जिसके बाद आज यह आदेश हुए। अब हाई कोर्ट होली और गुड फ्राइडे के मौके पर पूरे हफ्ते बन्द रहेगा।

Exit mobile version