India Ground Report

Nainital : इग्नू ने शुरू किया ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन’ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

नैनीताल : इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन’ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आधार पर विकसित किया गया है। यह जुलाई 2024 सत्र से उपलब्ध है।

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी के हवाले से क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील उत्तराखंड राज्य के लिए यह कार्यक्रम अत्यधिक उपयुक्त है। यह पाठ्यक्रम प्राकृतिक व मानव-जनित आपदाओं के खतरों को कम करने के लिए तैयार किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों के करियर संभावनाओं को बढ़ाते हुए देश को सुरक्षित और अधिक लचीला बनाना भी है। छात्रों के अलावा सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा कर्मी, राहत कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद आदि के लिए भी यह पाठ्यक्रम उपयोगी होगा। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आगामी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version