India Ground Report

Nainital : नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर यूपी के सैलानियों की कार में जोरदार टक्कर, खाई में जाने से बची एक कार

मौके पर करीब दो घंटे तक लगा रहा जाम

नैनीताल : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 यानी नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक और दुर्घटना में सैलानियों की दो कारों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ओवरटेक कर रही एक कार ने दूसरी ओर से आ रही कार को टक्कर मार दी, इससे अपनी सही लेन से आ रही कार खाई की ओर लुड़क गई और किसी तरह रेलिंग के टूटने के साथ बमुश्किल खाई में जाने से बची।

गनीमत रही कि इस दौरान दोनों वाहनों के एयरबैग खुल गए, इससे जनहानि नहीं हुई, अलबत्ता पांच यात्री घायल हुए हैं। इनमें से एक के 11 टांके सहित और अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।

रविवार अपराह्न करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी सैलानी अपनी की कार संख्या यूपी27बीएफ-1156 से नैनीताल घूमकर लौट रहे थे, जबकि उत्तर प्रदेश के ही बरेली निवासी सैलानी अपनी कार संख्या यूपी25सीवाई-8453 से नैनीताल की ओर आ रहे थे, तभी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भेड़िया पखांण व दोगांव के नीचे स्थित रेस्टोरेंटों के बीच एक संकरे स्थान पर बरेली के सैलानियों की कार ने ओवरटेक करते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर अपनी लेन में आ रही शाहजहांपुर के सैलानियों की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि शाहजहांपुर के सैलानियों की कार टक्कर लगने से पीछे फिसलकर खाई की ओर लटक गई। इस दौरान मौके पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और पुलिस मौके पर नहीं दिखी। करीब साढ़े चार बजे यानी करीब 2 घंटे बाद क्रेन द्वारा दोनों वाहनों को हटाए जाने के बाद जाम खुल पाया।

Exit mobile version