India Ground Report

Nainital : बेटी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे व्यवसायी की दुर्घटना में मृत्यु

नैनीताल : (Nainital) नैनीताल नगर के एक पर्यटन व्यवसायी मनमोहन सामंत की बाइक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। वह हल्द्वानी से अपनी बेटी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल थाना पुलिस को 112 नंबर से बेलुवाखान के पास एक बाइक की दुर्घटना की सूचना मिली। इस पर तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश बोरा, चीता आरक्षी अमित गहलौत, आरक्षी राहुल कुमार, ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा, मलकीत काम्बोज और दीपक जोशी व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और लगभग 60-70 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक से छिटककर गिरे घायल, लगभग 55 वर्षीय मनमोहन सामंत पुत्र स्व. जेसीएस सामंत निवासी गायत्री, निवास चिड़ियाघर रोड तल्लीताल नैनीताल को खाई से निकालकर सड़क तक लाये।उन्हें पहले हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय और फिर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यापारियाें ने मृत्यु पर गहरा दुख जाहिर किया है।

Exit mobile version