India Ground Report

Nainital : चालक को झपकी आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई बरेली के सैलानियों की कार

नैनीताल : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर शनिवार को एक और दुर्घटना गरमपानी में फ्रॉग प्वाइंट के पास हो गई। बताया गया कि यहां चालक को नींद की झपकी आने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में खैरना पुलिस ने तीन लोगों को सकुशल बचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना गरमपानी क्षेत्र अंतर्गत फ्रॉग कैंप के पास एक कार संख्या यूके03-6332 के चालक 48 वर्षीय सुजीत चंद्र पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र जौहरी निवासी चाणक्यपुरी थाना प्रेमनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश को नींद की झपकी आने के कारण कार पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सुजीत और उनकी पत्नी 44 वर्षीय गरिमा सक्सेना व 18 वर्षीय बेटा सार्थक जौहरी घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौकी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को निजी वाहन से गरमपानी के अस्पताल भेजा। वहां तीनाें घायलों का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्थिति अब सामान्य है। मौके पर वाहन को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया गया। पूछताछ में चालक सुजीत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरेली से अल्मोड़ा को जा रहे थे और नींद की झपकी आने से कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Exit mobile version