India Ground Report

Nagpur: नागपुर में तेज रफ्तार कार ने भीड़ को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

Nagpur

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नागपुर:(Nagpur)
महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Maharashtra’s Nagpur district) में एक तेज रफ्तार कार नियंत्रण से बाहर होकर एक दुर्घटनास्थल पर जमा लोगों से टकरा गई, जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस (Police) ने बताया कि यह भयावह घटना बुधवार रात परसिवनी थाना क्षेत्र के नया कुंड में हुई।

मृतक पुलिसकर्मी की पहचान परेसोनी पुलिस थाने से जुड़े कामठी निवासी जयंत विष्णु शेरेकर (42) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी थी। कार चालक विक्रम सिंह बैस क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गया था। शेरेकर सहित परेसोनी पुलिस थाने के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और खून से लथपथ कार चालक को बचा लिया।

उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण यातायात ठप हो गया था। इसी दौरान तेज गति से आई एक कार सड़क पर खड़े लोगों को रौंदते हुए भाग गई। घटना में पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

Exit mobile version