India Ground Report

Nagpur : ओटीटी मंच पर रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता स्वीकार्य नहीं, सख्त कार्रवाई करेंगे: अनुराग ठाकुर

नागपुर : ओटीटी मंचों पर प्रसारित सामग्री के खिलाफ शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है और सरकार इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ओटीटी मंचों पर प्रसारित सामग्री में अश्लीलता और अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन मंचों को रचनात्मकता के लिए स्वतंत्रता दी गई है ना कि अश्लीलता के लिए। जब कोई सीमा पार करता है, तब रचनात्मकता के नाम गालियां देने को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘यदि नियमों में परिवर्तन करने की जरूरत पड़ी, तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संकोच नहीं करेगा। यह अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा।’’

Exit mobile version