Nagaon (Assam) : जन्म देनेवाली मां ने बच्चे को 15 हजार रुपये में बेचा

0
204

नगांव (असम) : नगांव में एक बच्चे को बेचने जैसी सनसनीखेज वारदात हुई है। एक मां ने कथित तौर पर अपनी 4 महीने की बेटी को 15 हजार रुपये में बेच दिया है।

नगांव सदर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता अधिनियम की धारा 120 (बी), 420 के तहत नगांव केश नंबर 803/2023 दर्ज किया गया है। हालांकि, नगांव पुलिस बच्चे की बिक्री के मामले की जांच के संबंध में सक्रियता नहीं दिखा रही है।

पता चला है कि बेचा गया बच्चा नगांव के कवईमारी का है। 4 महीने की बच्ची का पिता काम से केरल में रहता है। पिता गरीबी के कारण केरल में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है।