India Ground Report

Muzaffarpur: मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस अब आमजन की भी डिजिटल शिकायतें सुनेगी

मुज़फ़्फ़रपुर:(Muzaffarpur) जिले की पुलिसिंग अब और हाईटेक हो गई है। एसएसपी राकेश कुमार की ओर से जिले के सभी थाना,ओपी, साइबर सेल थाना,डीएसपी,सिटी एसपी और एसएसपी का मेल आईडी के साथ-साथ मोबाइल नंबर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। वही सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया है कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक सभी थानेदार या पुलिस पदाधिकारी अपना विभागीय काम जैसे छुट्टी लेना किसी भी चीज का परमिशन सहित अन्य कार्य जो कार्यकलाप से जुड़ा हो बेहतर पुलिसिंग के ख्याल से सभी को अब डिजिटल काम करना होगा।

अधिकारी की मेल आईडी के द्वारा संबंधित अधिकारी को सीधे मेल कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह व्यवस्था आम जनों के लिए भी है जो कहीं से भी बैठे अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी और थाना को मेल कर दर्ज कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है बीते दिनों जिस तरह से पुलिस की व्यवस्था थी। आवेदन मिलने के बाद भी शिकायत रहती थी कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। कार्यवाई नहीं हो रही है उसमें यह मील का पत्थर साबित होगा। अब थानेदार हो या फिर आमजन यह शिकायत नहीं कर सकते हैं कि हमें जानकारी नहीं है और कार्यवाई नहीं हुई ।

विभागीय कामकाज को अब तेजी से निपटाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगा। कुल मिलाकर एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा जिले के सभी पदाधिकारी और थाना गोपी को मिलाकर 57 मेल आईडी और फोन नंबर जारी किया गया है। अब आम जनों को शिकायत भेजने के तुरंत बाद पुलिस रिप्लाई करेगी। इसकी पूर्ण व्यवस्था जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा कर ली गई है। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में बेहतर पुलिसिंग का यह मिसाल है जो अब मुजफ्फरपुर पुलिस फॉलो करेगी। इतना ही नहीं यह सख्त निर्देश भी है कि अगर डिजिटल सवाल-जवाब या शिकायत दर्ज करने सहित विभागीय काम में लापरवाही हुई तो संबंधित पदाधिकारी और अधिकारी पर कार्यवाई भी होगी ।

हाल ही में पुलिस के द्वारा आम जनों की तुरंत सहायता के लिए डायल 112 का गठन किया जो सुचारू रूप से सभी जगह पर चल रहा है और अधिक से अधिक लोगों को इससे मदद मिल रही है। अब दूसरी ओर पुलिस की इस डिजिटल व्यवस्था से भी नई पुलिसिंग में चार चांद लगेगा और आम लोग ज्यादा परेशान नहीं होंगे

Exit mobile version