India Ground Report

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में उमरा भक्तों का जनसैलाब

मुज़फ़्फ़रपुर:(Muzaffarpur) सावन माह की चौथी सोमवारी को उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों का जनसैलाब सोमवार को उमड़ पड़ा है।

आम हो या खास सभी बाबा के दर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फरियाद लगाने पहुंचते हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के दोनों एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश और पश्चिमी बृजेश कुमार सुबह-सुबह बाबा गरीबनाथ धाम में दंडवत करते हुए मंदिर तक पहुंचे और बाबा गरीब नाथ की पूजा अर्चना की।

जलाभिषेक के लिए अरघा के माध्यम से हजारों शिवभक्त अपना जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि बाबा गरीब नाथ के दरबार में जो भी अपनी मुरादे सच्चे मन से मांगते हैं बाबा उनकी मुरादे पूरी करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बाबा गरीबनाथ उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शिवालय है। बाबा गरीब नाथ मंदिर में जिले के शिव भक्त जलाभिषेक के लिए सारण के पहलेजा घाट से जल उठा कर करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर इस बाबा गरीब नाथ मंदिर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं।

Exit mobile version