India Ground Report

Muzaffarpur: पचास लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सांगोपट्टी स्थित अविनाश सिंह नामक मुर्गा कारोबारी कारोबारी को 50 लीटर राघव शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना पुलिस की टीम ने मुर्गा फार्म को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की तो इस दौरान कारोबारी अविनाश सिंह अपने कारोबार में लगे थे जिसे पुलिस ने धर दबोचा और जांच पड़ताल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। करीब 50 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया ।पुलिस उसके बाद विधिवत रूप से कार्रवाई करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर जप्त अवैध शराब के साथ ले गयी।

गिरफ्तार कारोबारी पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है। पुलिस सूत्रों की माने तो सावन खत्म होते ही मुर्गा बेचने की आर में अवैध शराब बेचने का खेल चल रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्यवाई की और अवैध शराब के साथ कारोबारी अविनाश सिंह को धर दबोचा। फिलहाल पकड़े गए शराब कारोबारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। क्योंकि पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में अविनाश सिंह जेल जा चुका है।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहां की सकरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के साथ शराब कारोबारी अविनाश सिंह को पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म से करीब 50 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया अग्रिम कार्रवाई पुलिस की टीम कर रही है।

Exit mobile version