India Ground Report

Muzaffarnagar: गन्ने की फसल कम तौलने के मामले में चीनी मिल के मालिक समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर:(Muzaffarnagar) जिले के भोपा थाना क्षेत्र(Nanheda village under Bhopa police station) के नन्हेड़ा गांव में गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों की गन्ने की फसल कथित तौर पर कम तौलने के मामले में खाईखेड़ी चीनी मिल के मालिक और सात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जिला गन्ना अधिकारी (DCO) आर.डी. त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चीनी मिल खाईखेड़ी के गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों से खरीदे जा रहे गन्ने की मात्रा वजन की तुलना में कम तौली जा रही थी।

उन्होंने बताया, ‘‘गलत तौल करने के लिए तौल मशीन से छेड़छाड़ की गयी थी ।’’उन्होने बताया कि मिल मालिक राजकुमार सहित आठ लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version