India Ground Report

Murshidabad : मुर्शिदाबाद में दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित तीन गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : (Murshidabad) जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों (Two Bangladeshi nationals)और एक भारतीय दलाल (an Indian broker) को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार देर रात रानीनगर थाना (Raninagar police station) की पुलिस ने काहरपाड़ा सीमा के पास लोहे के पुल पर संदिग्ध रूप से घूमते पाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में जब दोनों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया, तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के नाम नुरुल इस्लाम (40) और मोहम्मद बादशाह (30) हैं। दोनों बांग्लादेश के राजशाही ज़िले के चपाई नवाबगंज थाना अंतर्गत चर बागडांगा और नरेंद्रपुर गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार भारतीय युवक का नाम लालन शेख (32) है, जो रानीनगर थाना क्षेत्र के खमरपाड़ा गांव का रहने वाला है।

दरअसल, पुलिस को शनिवार रात गुप्त सूचना (received secret information) मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद रानीनगर थाना के एएसआई शेख मोइदुल इस्लाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमा पर निगरानी तेज कर दी। रात में काहरपाड़ा के लोहे के पुल पर तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में देख पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। दो लोगों ने कबूल किया कि वे बांग्लादेशी हैं और तीसरे, भारतीय युवक लालन शेख को पैसे देकर भारत में प्रवेश किया है।

लालन शेख पर आरोप है कि वह अब तक सात बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसाने के बदले कुल 63 हजार रूपए ले चुका है। उसकी योजना थी कि वह उन्हें अलग-अलग चरणों में भारत में प्रवेश कराएगा। दो लोगों को वह पहले ही लेकर आ चुका था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वे भारत में अवैध प्रवेश कर केरल जाना चाहते थे, जहां वे प्रवासी मज़दूर के रूप में काम करने वाले थे।

पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपितों सात दिनों की पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ लालबाग अदालत में पेश किया। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Exit mobile version