
MUMBAI:THANE: डूबने से युवक की मौत

ठाणे: शिलफाटा के दोस्ती संकुल में रहने वाले 18 वर्षीय युवक सोमवार को खड़ेश्वर तालाब में तैरने गया। लेकिन उसे तैराना नहीं आता था, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।
जैसे ही ठाणे मनपा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग और ठाणे दमकल विभाग को जानकारी मिली, दोनों टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। तुरंत बोट और स्कूबा डायवर्स की मदद से युवक को खोजने का अभियान शुरू हुआ। कई घंटों के बाद मतीउल्ला उल्ला खान नामक (18) युवक का मृत शरीर बचाव दल को मिला। तालाब से डेड बॉडी निकाल कर उसे डाकघर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मृतक मतीउल्ला उल्ला खान (18) शिलफाटा के दोस्ती इमारत में रहता था। सोमवार को खरडी गांव, खडके पाडा, दिवा, ठाणे तालाब में तैरने गया था। लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से वह गहरे पानी में गया और डूब गया। बचाव दल ने रात भर युवक की लाश खोजने के लिए अभियान चलाया। देर रात तक युवक की लाश बरामद हो पाई।