spot_img
Homecrime newsMumbai : जलगांव में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, हमलावरों की...

Mumbai : जलगांव में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, हमलावरों की तलाश

Mumbai : जलगांव जिले के भुसावल में खडक़ा रोड इलाके में अमरदीप टाकीज (Amardeep Talkies) के पास शुक्रवार को सुबह चार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घायल युवक तहरीन शेख को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की छानबीन भुसावल क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक रावते (Additional Superintendent of Police Ashok Rawat) ने बताया कि आज सुबह अमरदीप टाकीज के पास एक दुकान पर चाय पी रहे युवक तहरीन शेख पर चार अज्ञात बदमाशों ने पांच राउंड फायर करके मौके से फरार हो गए। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। हमलावरों की तलाश सीसीटीवी के फुटेज के सहयोग से की जा रही है। अशोक रावते ने बताया कि फायरिंग की यह घटना आपसी रंजिश की वजह होने की संभावना है। पुलिस हर ऐंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

महाराष्ट्र के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल (Maharashtra’s Water Supply and Sanitation Minister Gulabrao Patil) ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को तलाशी अभियान चलाना चाहिए। वे जलगांव जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर गोलीबारी करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश देंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर