India Ground Report

Mumbai : वर्ली बीडीडी चॉल वासियों को मिलेगा अप्रैल में नया घर

मुंबई : (Mumbai) दक्षिण मुंबई के वर्ली स्थित बीडीडी चॉल के रहवासियों को नए घर में जाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। म्हाडा द्वारा बनाई गई गगनचुंबी बिल्डिंग को अभी तक फायर ब्रिगेड की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिला है। इस वजह से ‘ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट’ (ओसी) भी जारी नहीं हो पाया है। इसलिए 556 बीडीडी चॉल वासियों को अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

म्हाडा वर्ली के बीडीडी की 121 चॉलों का पुनर्विकास कर रही है। इस परियोजना के तहत इमारत क्रमांक 1 में आठ विंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस इमारत की डी और ई विंग के 40 मंजिलों का कार्य पूरा हो चुका है. संभावना थी कि मार्च के अंत तक गुढीपाड़वा के शुभ अवसर पर 556 रहवासियों को उनके नए घर का कब्जा दे दिया जाएगा। म्हाडा ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली थी। लेकिन ओसी के कारण मामला लटक गया। म्हाडा अधिकारियों के अनुसार अप्रैल तक रहवासियों को घर का कब्जा सौंपा जा सकता है।

Exit mobile version