
Mumbai : एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुंबई : मुंबई से निकलने वाले वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के दहाणु रोड रेलवे स्टेशन (Dahanu Road railway station) के बीच स्वराज एक्सप्रेस (Swaraj Express’) के डिब्बे के शौचालय में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा बीती रात करीब दो बजे हुआ। हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दहानू के एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। पालघर रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
रेलवे पुलिस को शनिवार (8 मई) की आधी रात को स्वराज एक्सप्रेस के वॉश रूम में आरती कुमारी नाम की महिला का शव मिला। वह स्वराज एक्सप्रेस नंबर 12471 से S3 में यात्रा कर रही थी, जो दोपहर 12:35 बजे मुंबई से निकलती है। जैसे ही ट्रेन दहानू रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी, शाम करीब 5 बजे रेलवे पुलिस ने दहानू रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि एक महिला लंबे समय से S4 कोच के वॉशरूम में थी और दरवाजा नहीं खुला था। इसी के तहत रात के करीब 1 बजे दहानू स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। पुलिस के आने के बाद यात्रियों ने बताया की एक लड़की वॉशरूम गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई।
इस दौरान पुलिस ने यात्रियों के साथ मिलकर शौचालय का गेट खोलने का प्रयास किया जो अंदर से बंद था। बाद में जब रेलवे स्टाफ ने दरवाजे की कुंडी खोली तो बच्ची को गले में कपड़ा बांधकर जमीन पर पड़ा देखा। इस बार वह न हिल रही थी और न ही कोई प्रतिक्रिया दे रही थी। उसके आधार कार्ड पर पता चला कि उसका नाम 20 साल की आरती कुमारी है। पुलिस ने उसे दहाणु रोड स्थित कॉटेज अस्पताल पहुंचाया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर ने बताया की कल रात हमें दहाणु रेलवे स्टेशन के मास्टर द्वारा हमें इसकी सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद हमने महिला को ट्रेन से निकालकर कर रात के करीब 1 बजकर 45 मिनट पर हमारे अधिकारी माने के साथ महिला को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इस मामले में सच क्या है समझना मुश्किल है। लेकिन इसके पीछे का कारण जल्द ही पता चल जाएगा।