India Ground Report

Mumbai : रक्षाबंधन पर दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के त्‍योहारी सीजन के दौरान उनकी यात्रा को मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-ओखा और बांद्रा टर्मिनस- सांगानेर स्टेशनों (Bandra Terminus-Okha and Bandra Terminus-Sanganer stations) के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09077/09078 बांद्रा टर्मिनस–ओखा स्पेशल [ 4 फेरे] : ट्रेन संख्या 09077 बांद्रा टर्मिनस-ओखा स्पेशल गुरुवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 21:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:45 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 और 17 अगस्त, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09078 ओखा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार और मंगलवार को ओखा से 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 और 19 अगस्त, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी -3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09023/09024 बांद्रा टर्मिनस–सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल [4 फेरे] : ट्रेन संख्या 09023 बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:30 बजे सांगानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 और 14 अगस्त, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09024 सांगानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार को सांगानेर से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 और 15 अगस्त, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौमहला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09077, 09078 एवं 09023 की बुकिंग 3 अगस्‍त, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version