मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे ने महत्वाकांक्षी मिशन ज़ीरो स्क्रैप पहल (Western Railway, under its ambitious Mission Zero Scrap) के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष 2025-26 में गत माह 29 अक्टूबर, 2025 तक कुल 302 करोड़ रुपए (sold scrap worth over Rs 302 crore) से अधिक की स्क्रैप बिक्री की है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्क्रैप बिक्री का प्रदर्शन रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित आनुपातिक लक्ष्य से लगभग 21% अधिक है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि पिछले वर्ष की रिकॉर्ड तिथि 13 नवंबर, 2024 से दो सप्ताह पहले हासिल की गई है, जब पश्चिम रेलवे ने 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। इसके साथ पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे के साथ स्क्रैप बिक्री में 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गया है।
Mumbai : पश्चिम रेलवे ने की 302 करोड़ रुपए की स्क्रैप बिक्री
