India Ground Report

Mumbai : पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों में वसूला 71 करोड़ रुपए का जुर्माना

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों तथा हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट व अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों की देखरेख में टिकट जांच दलों द्वारा अप्रैल से जुलाई 2025 की अवधि में विविध टिकट जांच अभियानों के माध्यम से कुल 70.98 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 24% अधिक है, साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 11% अधिक है।

इस राशि में मुंबई उपनगरीय खंड (Mumbai suburban section) से प्राप्त 19.55 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है।पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जुलाई 2025 के दौरान बिना टिकट व अनियमित यात्रा तथा बिना बुक किए गए सामान से जुड़े 2.22 लाख मामलों का पता लगाकर 12.19 करोड़ रुपए की वसूली की गई, जो पिछले वर्ष के जुलाई के आंकड़ों की तुलना में 134% अधिक है। साथ ही, मुंबई उपनगरीय खंड पर लगभग 92 हजार मामलों का पता लगाकर प्राप्‍त किया गया 3.65 करोड़ रुपए का जुर्माना भी शामिल है। एसी लोकल ट्रेनों (AC local trains) में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार औचक टिकट जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

एसी लोकल में केंद्रित अभियानों के परिणामस्वरूप, अप्रैल से जुलाई 2025 के दौरान 28 हजार से अधिक अनधिकृत यात्रियों को दंडित किया गया और उनसे 93.40 लाख रुपए जुर्माने के रूप में प्राप्‍त किए गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 58% अधिक है।

Exit mobile version