India Ground Report

Mumbai : बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दिवाली एवं छठ पूजा के त्‍योहारी सीज़न (Diwali and Chhath Puja festive season) के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 05034 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (Bardhni-Bandra Terminus Weekly Special) प्रत्येक गुरुवार बढ़नी से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 09 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा और बलरामपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच (Sleeper Class and General Second Class coaches) होंगे। ट्रेन संख्‍या की 05034 बुकिंग 5 अक्‍टूबर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version