
मुंबई: हमारी कोई शर्त नहीं है, लेकिन हिंदुत्व के साथ कोई समझौता नहीं: एकनाथ शिंदे

प्रशांत बारसिंह
मुंबई: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया से कहा है कि हमारी कोई शर्त नहीं है, लेकिन हिंदुत्व के साथ कोई समझौता नहीं होगा
हमारे साथ हैं 46 विधायक
इस समय राज्य में राजनीतिक संकट है और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे फिलहाल कुछ विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं। इस दौरान उनसे संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि, ”हमारे पास 46 विधायक हैं।” इसमें शिवसेना और अन्य विधायक शामिल हैं। यह संख्या बढ़ना तय है। हमारे पास कोई शर्त नहीं है, लेकिन हम हिंदुत्व से समझौता नहीं करेंगे।
इस्तीफा देना या न देना उनका फैसला है
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुत्व हमारे लिए महत्वपूर्ण है और मेरे साथ के विधायक हिंदुत्व के प्रति वफादार हैं। वह सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व से कभी समझौता नहीं करेंगे। इस्तीफा देना है या नहीं, यह तय करना मुख्यमंत्री पर निर्भर है। हमारे सभी विधायक शाम को बैठक करेंगे, जिसके बाद हम कोई फैसला लेंगे। हमारे पास जरूरत से ज्यादा संख्या है।
हमने शिवसेना नहीं छोड़ी है और ना ही छोड़ेंगे
उन्होंने कहा कि उनके साथ मौजूदा शिवसेना विधायक कह रहे हैं कि वे बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे द्वारा दी गई हिंदुत्व की शिक्षा के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं और वह सब बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ा है, ना ही शिवसेना को कभी छोड़ेंगे। बालासाहेब के विचार, बालासाहेब की भूमिका लेकर वो सब आगे की राजनीति और समाजीकरण करेंगे। बालासाहेब ने इस देश को हिंदुत्व का विचार दिया है और हम इससे कोई समझौता नहीं करेंगे और इस विचार को जारी रखेंगे।