India Ground Report

Mumbai : मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के विमान को दिया गया ‘वाटर सैल्यूट’

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर विश्व विजेता टीम इंडिया के विमान को ‘वाटर सैल्यूट’ दिया गया। इसके बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट पर उतरी और विमान तल पर ही केक काटकर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया के विश्व विजेता खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलकर बस में सवार हुए। इसके बाद बस वानखेड़े स्टेडियम की ओर रवाना हुई।

विश्व विजेता इंडिया टीम की बस जैसे-जैसे वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रही थी, तो दोतरफा रास्ते में लोग टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने को आतुर दिखे। मरीन ड्राइव चौपाटी पर टीम इंडिया के इंतजार में पूरा भारत उमड़ पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में भी भारी भीड़ जमा हुई।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा सहित चार खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए विधान भवन में आमंत्रित किया है। कुल मिलाकर विश्व विजेता टीम इंडिया के साथ मुंबई महानगर विजयोत्सव मना रहा है।

Exit mobile version