India Ground Report

Mumbai: पोर्शे कार दुर्घटना मामले में जमानत मिलने के बाद विशाल अग्रवाल धोखाधड़ी में गिरफ्तार

मुंबई:(Mumbai) पुणे पोर्शे कार हादसा मामले (Porsche car accident case) में नाबालिग आरोपित के पिता विशाल अग्रवाल को हिंजेवाड़ी पुलिस ने अब धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। विशाल अग्रवाल ब्रम्हा क्रॉप कंपनी के मालिक हैं और उन पर पुणे के बावधन इलाके में 72 फ्लैटों के मालिकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को विशाल अग्रवाल और उनके पिता सुरेंद्र अग्रवाल को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके ही ड्राइवर का अपहरण करने और उसे धमकाने के मामले में जमानत दे दी थी। इसके बाद बुधवार को विशाल अग्रवाल की रिहाई की संभावना थी, लेकिन आज सुबह ही हिंजेवाड़ी पुलिस ने विशाल को बाधवन इलाके फ्लैट मालिकों के साथ धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हिंजेवाड़ी पुलिस विशाल अग्रवाल से धोखाधड़ी मामले में पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 19 मई को तड़के विशाल अग्रवाल के नाबालिग बेटे ने पुणे के कल्याणी नगर इलाके में तेज रफ्तार पोर्शे कार चलाने के दौरान दो लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी। इसी मामले में अपने नाबालिग बेटे को बचाने के लिए विशाल अग्रवाल और उनके पिता सुरेंद्र अग्रवाल ने अपने ही ड्राइवर का अपहरण कर उसे धमकी दी कि वह यह स्वीकार करें कि हादसे के वक्त वही गाड़ी चला रहा था, लेकिन ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version