India Ground Report

Mumbai : विक्की जैन ने मीडिया के सामने घुटने टेक कर अंकिता लोखंडे से मांगी माफी

मुंबई : (Mumbai) चर्चित टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस-17’ (‘Bigg Boss-17’) के हाल ही में खत्म हुए एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में इस घर में मीडिया की एंट्री हुई थी। इस मौके पर मीडिया ने शो के ‘टॉप 6’ फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण से उनके अब तक के सफर के बारे में कई सवाल पूछे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा चर्चा का मुद्दा विक्की और अंकिता का रहा। दोनों से कई सवाल पूछे गए और इस दौरान विक्की ने नेशनल टीवी पर सबके सामने घुटनों पर बैठकर अंकिता से माफी मांगी।

विक्की से अंकिता के साथ उनके बर्ताव को लेकर बार-बार सवाल किए गए। इस दौरान विक्की जैन से सवाल पूछा गया कि क्या आप इस शो के बाद कपल थेरेपी के लिए जाएंगे? फिर विक्की जैन ने कहा, ”थैरेपी यह है कि अभी मैं सिर्फ अपने घुटनों के बल बैठकर उससे सॉरी कहना चाहता हूं।” इसके बाद विक्की घुटनों पर बैठ जाते हैं और अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे से माफी मांगते हैं।

इस पर विक्की जैन अपनी गलती मानते हुए कहते हैं, ‘सॉरी मंकू, मैंने बहुत गलतियां की हैं, मुझे माफ कर दो।” विक्की ने आगे कहा, ”मैं आपको एक बात के बारे में सच बताना चाहता हूं। इस घर के बाहर भी हम दोनों एक साथ रहते हैं, इसलिए उस समय शायद हमारी गलतियां बताने वाला कोई नहीं होता और तब हमें अपनी गलतियों का एहसास भी नहीं होता। आज एक सौ दिनों में पहली बार है कि इतने सारे लोग मुझसे वही सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए शायद जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि ऐसी चीजें हुईं जो वास्तव में नहीं होनी चाहिए थीं।”

खुद का बचाव करते हुए विक्की जैन ने कहा कि वह बिल्कुल भी बुरे नहीं हैं और हमेशा अंकिता के साथ खड़े हैं। विक्की जैन ने आगे कहा, ”मैं अंकिता का बहुत आभारी हूं। क्योंकि वह ही मेरे यहां होने का कारण है और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है। हां, मैं शो में अपने सफर के बारे में ज्यादा सोच रहा था और हमारे रिश्ते पर ध्यान नहीं दे रहा था। मुझसे गलती हो गयी।” विक्की की बातों और माफी से अब अंकिता लोखंडे खुश हैं।

Exit mobile version