India Ground Report

Mumbai : उद्धव ठाकरे काे सीएए का विरोध करने वालों का साथ छोड़ देना चाहिए: आशीष शेलार

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने बुधवार को यहां कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखने के बाद सीएए का विरोध करने वालों का साथ छोड़ देना चाहिए।

आशीष शेलार ने पत्रकारों को बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हिंदुओं के मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे ने अभी तक देश में सीएए का विरोध करने वालों का साथ नहीं छोड़ा है। इसके उलट उद्धव ठाकरे दिल्ली जाकर सत्ता में वापसी की जुगत भिड़ा रहे हैं। शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है, लेकिन उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में अपनी भूमिका तय नहीं की है। आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वे सत्ता के लिए कांग्रेस की चाकरी कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई लाभ उन्हें नहीं होगा।

Exit mobile version