India Ground Report

Mumbai : मुंबई एयरपोर्ट पर दो किलोग्राम सोने की धूल जब्त, पति-पत्नी गिरफ्तार

मुंबई: (Mumbai) मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सिंगापुर से आए परिवार के पास से दो किलोग्राम सोने की धूल जब्त की है। बरामद सोने की धूल की कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में कस्टम की टीम ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

कस्टम विभाग के अनुसार सिंगापुर से एक परिवार द्वारा सोने की धूल लाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी वजह से मंगलवार की रात को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम निगरानी कर रही थी। जैसे ही संदिग्ध परिवार सिंगापुर फ्लाइट से बाहर आया, तो उनकी तलाशी ली गई। यह परिवार अपने अंडर गारमेंट में छिपाकर सोने की धूल लाया था। इतना ही, पति-पत्नी ने अपने एक साल के बच्चे के डायपर में भी सोने की धूल छिपाई थी। बरामद सोने की धूल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 1,05,27,331 आंकी गई है।

Exit mobile version