India Ground Report

Mumbai : वसई में दो बच्चे डूबे

मुंबई : पानी से भरे गड्ढे में तैरने गए दो बच्चे डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।हादसा शनिवार दोपहर वसई पूर्व के फादरवाड़ी में हुआ। ऐसी आशंका है कि 3 और बच्चे डूबे होंगे और फायर ब्रिगेड उनकी तलाश कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार,वसई के पूर्व फादरवाड़ी में एक बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया था।यह गड्ढा तब बना जब विरार अलीबाग कॉरिडोर के लिए मिट्टी हटाई गई।शनिवार की दोपहर मोहल्ले के कुछ बच्चे इस पानी में तैरने गये।लेकिन स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि कुछ बच्चे डूब गये हैं। लोगों ने अमित शर्मा (11) और अभिषेक शर्मा (13) दोनों के शव बाहर निकाले।स्थानीय लोगों ने 3 और बच्चों के डूबने की आशंका जताई है।वसई विरार फायर ब्रिगेड अन्य बच्चों की तलाश कर रही है। फायर कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले दो बच्चों के शव बरामद हो चुके थे,स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया है कि 3 और बच्चे डूबे होंगे।

Exit mobile version