India Ground Report

Mumbai: बीएमसी गार्डन में पानी की टंकी में गिरने से दो बच्चों की मौत

मुंबई:(Mumbai) माटुंगा (Matunga) में जोसेफ हाई स्कूल के पीछे महर्षि कर्वे गार्डन में स्थित पानी की टंकी में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से माटुंगा में मुंबई नगर निगम के प्रति रोष फैल गया है। माटुंगा पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे करण (4 साल) और अंकुश (6 साल) रविवार को बीएमसी के माटुंगा स्थित महर्षि कर्वे मैदान में खेलने गए थे, लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट माटुंगा पुलिस स्टेशन में दी थी। सोमवार को सुबह गार्डेन की पानी की टंकी में दोनों बच्चों के शव मिले। बताया जा रहा है कि महर्षि कर्वे उद्यान में पानी की टंकी पतली प्लास्टिक से ढकी हुई थी। इसलिए पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।

Exit mobile version