India Ground Report

Mumbai : स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : पालघर के नायगांव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पदमजा बडे के मार्गदर्शन में नायगाव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (क्राइम ) मिलींद साबले के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के पुलिस निरीक्षक संतोष सांगवीकर की टीम ने की है।पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को रात्रि 11;50 बजे के आसपास मुंबई अहमदाबाद महामार्ग रोड, बापाने ब्रिज के पास शिकायतकर्ता भाईदर जाने के लिए रिक्शा पकड़ने आया तो बिना नंबर की होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग उसका मोबाइल फोन जबरन लेकर भाग निकले।इस मामले में शिकायतकर्ता ने नायगांव थाने में अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ दर्ज करवाया,जिसमे आरोपी के ऊपर धारा 392,34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने बापाने परिसर से आरोपी नसीर जहीर खान (26) को हिरासत में लिया।आरोपी ने बताया कि वह आरोपी तौफिक शेख के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। आरोपियों के पास से अपराध में चुराए गए मोबाइल फोन, अन्य सामान और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 92,000 रुपये जब्त किया गया।

Exit mobile version