India Ground Report

Mumbai : यातायात पुलिस ने नालासोपारा से जप्त किया फर्जी रिक्शा

मुंबई : नालासोपारा में बड़े पैमाने पर फर्जी रिक्शा चल रहे हैं। लेकिन यातायात पुलिस फर्जी रिक्शा को लेकर पूरी तरह चौकन्ना है और उन पर कार्रवाई करती दिख रही है। इसी क्रम में यातायात पुलिस को जांच के दौरान एक ही नंबर प्लेट वाले दो रिक्शा मिले हैं।एक फर्जी रिक्शा चालक के खिलाफ आचोले थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर रिक्शा को जब्त कर लिया गया है।यह शिकायत यातायात पुलिस में कार्यरत पुलिस हवालदार ( मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस पुलिस आयुक्तालय ) राजू शंकर गायकवाड़ ने की है। जिस फर्जी रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसका नाम कमलेश कुमार सुदामा साव है।एम.एस 48 ए.एक्स 5651 नंबर के दो रिक्शा नालासोपारा ईस्ट अलकापुरी कैपिटल मॉल के पास देखे गए,जबकि यातायात पुलिस राजू गायकवाड़ ड्यूटी पर थे,हालाँकि मौके पर यातायात विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद जाधव भी पहुंच गए, बातदे कि इसके पहले भी यातयात पुलिस फर्जी रिक्शा पर शिकंजा कस चुकी है।

Exit mobile version