spot_img
Homecrime newsMumbai : फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक रिलीज

Mumbai : फिल्म ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

मुंबई : (Mumbai) फिल्म ‘लवयापा’ (film ‘Loveyapa’) ने अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर (Junaid Khan and Khushi Kapoor) की पहली थिएटर रिलीज है। यह पहली बार है कि जब जुनैद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ‘लवयापा’ एक हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों को कुछ नया दिखाने की काेशिश है। ऐसे में, अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जो इस साल का लव एंथम बन सकता है।

टाइटल ट्रैक पूरी तरह से एनर्जी से भरपूर है, जिसमें जोश भरे बीट्स और ऐसे लिरिक्स हैं, जो युवाओं को खूब पसंद आ सकते हैं। गाने का कनेक्ट करने वाला अंदाज फिल्म की बड़ी अपील की ओर इशारा करता है। इससे साफ है कि ‘लवयापा’ युवा दर्शकों के बीच हिट साबित होगी और फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ‘लवयापा’ हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक सिनेमाई पेशकशों में से एक बनने के लिए तैयार है। ‘लवयापा’ 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर