India Ground Report

MUMBAI : ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल के कुछ स्टेशनों के समय में संशोधन

मुंबई : ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल – भुसावल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल की समय सारणी में 31 जनवरी 2023 से संशोधन किया जाएगा।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इस ट्रेन के जिन स्टेशनों पर समय में परिवर्तन किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है:-ट्रेन नंबर 09051 मुंबई सेंट्रल – भुसावल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्‍थान करेगी और इसका आगमन/प्रस्‍थान बोरीवली स्टेशन पर 00.40/00.43 बजे के बजाय 00.30/00.33 बजे, वापी स्टेशन पर 02.37/02.39 के बजाय 02.30/02.32 बजे, वलसाड स्टेशन 03.04/03.06 बजे के बजाय 02.56/02.58 बजे और भेस्तान स्टेशन पर 04.35/04.40 के बजाय 04.25/04.30 बजे होगा। अन्य स्टेशनों पर ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Exit mobile version