India Ground Report

Mumbai: छत्रपति संभाजीनगर में दो वाहनों की टक्कर में तीन की मौत

मुंबई:(Mumbai) छत्रपति संभाजीनगर में स्थित दौलताबाद में मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर बीती रात दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पुलिस (Highway police) ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए घाटी अस्पताल में भेज दिया है। हाईवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार के शनिवार रात करीब 11 बजे छत्रपति संभाजीनगर से एक कार से तीन लोग नासिक की ओर जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही दौलताबाद इलाके में पहुंची, तभी ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल गए लेकिन किसी को नहीं बचाया नहीं जा सका। कार से सफर कर रहे छत्रपति संभाजीनगर के निवासी राहुल आनंद निकम (उम्र 47), शिवाजी वामनराव थोराट (उम्र 58) और अन्ना रामराव मालोदे (उम्र 71) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस समेत एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटी अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version